अपराधमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश: झाबुआ में बस खाईं में गिरी, तीन लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश: झाबुआ में बस खाईं में गिरी, तीन लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल
मध्य प्रदेश: झाबुआ में बस खाईं में गिरी, तीन लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश: जिले के कालीदेवी थाना क्षेत्र अंतर्गत माछलिया घाट के पास खाखरा पुल पर देर रात तेज रफ्तार एक बस गहरी खाईं में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। करीब 30 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक लक्जरी बस बुधवार शाम गुजरात के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 100 यात्री सवार थे। देर रात झाबुआ जिले के कालीदेवी कस्बे से पांच किलोमीटर दूर माछलिया घाट के समीप खाखरा पुल पर तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर एक गहरी खाईं में पलट गई। बस में सवार दो महिलाओं और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक यात्री जख्मी हो गए हैं।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें

राहगीरों की सूचना पर कालीदेवी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल झाबुआ पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में 30 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button