फीचर्डराष्ट्रीय

J&K: गुरेज आैैैर नौगाम सेक्टर में हिमस्खलन, 5 जवान लापता

जम्मू & कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास की दो चौकियों के हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद भारतीय सेना के पांच जवान लापता हो गए हैं। दो जवान कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सोमवार शाम को और तीन जवान मंगलवार सुबह बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर से लापता हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल देर रात गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बक्तूर सैन्य चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गयी। उन्होंने कहा कि हिमस्खलन के बाद कम से कम तीन सैनिकों के लापता होने की सूचना है। अधिकारी ने कहा कि लापता सैनिकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगतार हो रही बर्फबारी के कारण बचाव एवं खोज के प्रयास प्रभावित हो रहे हैं। गुरेज सेक्टर के तुलैल में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद कल से ही सेना का एक पोर्टर लापता है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी से बचाव अभियान में बाधा आ रही है। वही , अधिकारी ने कहा कि गुरेज क्षेत्र में सोमवार शाम शुरू हुई भारी बर्फबारी से पांच फीट गहरी बर्फ जमा हो गई है। इसी साल जनवरी में भी गुरेज में ही सेना के करीब 10 जवान और चार आम आदमी बर्फ़ीली तूफान की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे थे। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं में जवानों की जान चुकी है। गौरतलब है कि सामान्य बर्फबारी और भारी बारिश की वजह से मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को भी बंद कर दिया गया। यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button