राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले केन विलियमसन चोटिल

स्पोर्ट्स डेस्क : 10 जून से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को तब बड़ा झटका लगा जब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये है. अब विलियमसन की जगह टॉम लाथम दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान होंगे.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था और इस बीच कप्तान विलियमसन की बाईं कोहनी पर चोट लगी है.

विलियमसन लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 13 और 1 रन ही बना पाए थे. वही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में होगा.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ साउथम्पटन में 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. ऐसे में केन विलियमसन की चोट से न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ा दी हैं. वही स्टार स्पिनर मिशेल सैंटनर भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गये हैं.

विलियमसन के न होनेसे विल यंग न्यूजीलैंड की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे. वही कीवी हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कप्तान की चोट को मैनेज करने की जरूरत थी, जिसकी वजह से वो इस वर्ष मार्च में भी मैच नहीं खेल सके थे. उन्होंने आगे बोला कि केन के लिए टेस्ट नहीं खेलने का फैसला आसान नहीं है. लेकिन हमें लगता है कि ये सही है.

उनकी कोहनी में इंजेक्शन लगाया गया है ताकी उन्हें बल्लेबाजी में दिक्कत ना हो. रेस्ट और रिहैबिलिटेशन से उन्हें रिकवरी करने में हेल्प मिलेगी.

Related Articles

Back to top button