उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

कर्मयोगी योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित


बाराबंकी: नगर पालिका बाराबंकी के लखपेड़ाबाग वार्ड निवासी समाजसेवी शान मोहम्मद में कोरोना वारियर्स कर्मवीर योद्धाओं सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एक तरफ देश जहां को रोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ हमारे आसपास की साफ-सफाई व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने वाले सफाई कर्मी योद्धाओं का भी मानवतावादी रूप देखने को मिल रहा सेवा का भाव हर क्षण इनकी लग्न को दर्शाता है प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए लाक डाउन का पालन करते हुए कर्मयोगी सफाई कर्मी निरंतर जन सेवा में जुटे रहते हैं।

समाजसेवियों द्वारा इन योद्धाओं का भी सम्मान किया जाता है नगर पालिका बाराबंकी लखपेड़ाबाग वार्ड निवासी समाजसेवी शान मोहम्मद ने वार्ड में सैनिटाइजर दवा का छिड़काव करने वाले कर्मयोगी सफाई कर्मियों राज लाल और संतोष कुमार को अंग वस्त्र फूल माला व पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया समाज में इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की श्री सिद्दीकी ने कहा कि इन कर्म योगियों का भी इस जंग में बहुत बड़ा योगदान है अपनी जान की परवाह किए बिना यह कर्मयोगी निरंतर जनमानस की सेवा में लगे रहते हैं राष्ट्र सेवा कोरी अपनी सच्ची सेवा समझ कर राष्ट्रहित में अपने को हमेशा समर्पित रखते हैं।

Related Articles

Back to top button