फीचर्ड

KASMIR में फिर भड़की हिंसा, एक की मौत

img_20161008105048KASHMIR: KASMIR में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। बुरहान की मौत के बाद से ही ये हिंसा जारी है।

शनिवार की सुबह भड़की इस हिंसा में एक युवक की मौत हो गई है। युवक को पैलेट गन लगी थी। कश्मीर के सात थानों में हिंसा को देखते हुए कफ्र्यू लगा दिया है।
झड़प में हुआ था घायल
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक पुलिस ऑफिशियल ने बताया कि हरवान के रहने वाले नासिर शफी काजी उर्फ मोमिन अल्ताफ गनई की डेड बॉडी शुक्रवार देर रात पाई गई। ‘गनई को ग्रीनलाइट स्कूल इश्बर का स्टूडेंट बताया जा रहा है।’ ‘हरवान में शुक्रवार को सिक्युरिटी फोर्सेज और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में यह किशोर घायल हो गया था। झड़प के बाद से ही यह लापता था।’
कश्मीर में मरने वालों की संख्या 82 हुई
इसके साथ ही 70 दिन से हिंसाग्रस्त साउथ कश्मीर में मरने वालों की संख्या 81 हो गई है, इसमें 2 पुलिस वाले भी शामिल हैं। घाटी के दो शहरों और श्रीनगर के बाकी हिस्सों में भी कर्फ्यू पहले की तरह जारी है। 
जनाजे में हजारों लोग पहुंचे
शनिवार सुबह कर्फ्यू का वॉयलेशन कर इस किशोर के जनाजे में शामिल होने हजारों लोग पहुंचे। इस दौरान सिक्युरिटी फोर्सेज पर पत्थर बरसाए गए। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सिक्युरिटी फोर्सेज को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और पैलेट गन भी चलानी पड़ी। इसमें कई लोग घायल हो गए।
11 सितंबर को हुई थी एक और किशोर की मौत
सिक्युरिटी फोर्सेज और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में किसी किशोर के मारे जाने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, घाटी में 11 सितंबर को बुरी तरह घायल हुए जावेद अहमद डार (16) की मौत हुई थी।
कहां-कहां लगा है कर्फ्यू?
हरवान के अलावा श्रीनगर के 5 थाना क्षेत्रों और बाटामालू में भी कर्फ्यू लगा है।  इसके अलावा, कश्मीर के बड़गाम और पुलगाम में भी कर्फ्यू जारी है।  राजौरी डिस्ट्रिक्ट में शनिवार को कर्फ्यू में थोड़ी देर के लिए ढील दी गई। हालांकि यहां तनाव अभी बरकरार है।
40 जगहों पर हुई थी हिंसा
कश्मीर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 40 जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुई थीं। इनमें करीब 50 लोग घायल हुए।  घाटी में सभी कंपनियों की इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेज सस्पेंड हैं।
बुरहान वानी के मारे जाने के बाद शुरू हुई थी हिंसा
 बता दें कि हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हिंसा शुरू हुई थी। इसमें दो पुलिसवालों समेत अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 9000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बुरहान वानी इसी साल 8 जुलाई को सिक्युरिटी फोर्सेज के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
 

Related Articles

Back to top button