जीवनशैली

male नपुंसकता: बिजली के झटकों से ठीक होगा मर्द का ये दर्द !

infertility-in-men-55ffee7b635e3_lएजेन्सी/  नपुंसकता से जूझ रहे हैं, तो जरूर जानें कैसे इलेक्ट्रिक शॉक से आप हो सकते हैं एकदम दुरुस्त…

वैज्ञानिकों ने शॉक थैरेपी विकसित की है। नपुंसकता से पीडि़तों के लिए ये गुड न्यूज है। दावा किया जा रहा है कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा। इस रोग से प्रभावित 29 पुरुषों पर शॉक थिरेपी का इस्तेमाल किया और पाया कि इस तकनीक से उनके यौन क्रियाकलाप बेहतर हो गए। बिना दवाओं के रोगियों का यौन जीवन सामान्य हो गया। 

शोध के मुताबिक, ये ट्रीटमेंट उन्हीं लोगों को दिया जाता है जिनके स्पर्म काउंट बेहद कम होते हैं। स्पर्म में नेगेटिव इलेक्ट्रिकल चार्ज होता है ऐसे में पॉजिटिव इलेक्ट्रिकल चार्ज दिया जाता है जिससे अंडकोष यानी टेस्टिकल्स से शुक्राणु बाहर आ जाते हैं।

वैज्ञानिकों ने एक यंत्र बनाया है जिसका नाम है माइक्रो 400 मैट्रिकहै। ये यंत्र दिखने में एक मोबाइल की तरह होता है। इस डिवाइस को अंडकोष पर लगाकर रखा जाता है।

इस नुस्खे से बढ़ जाएंगे मिलियन स्पर्म

आयुर्वेद में नपुंसकता और बांझपन की समस्याओं के लिए शहद को दवा के तौर पर लेने की बात कही गई है। हल्‍के गुनगुने दूध के साथ शहद पीने से प्रजनन क्षमता का स्‍तन शून्‍य से 60 मिलियन शुक्राणुओं की संख्‍या तब बढ़ जाती है।

गौर करें कहीं इन कारणों से तो नहीं हो रहा बांझपन

इनमें पहला है शारीरिक और मानसिक तनाव, जिससे सीधेतौर पर इनफर्टिलिटी होने लगती है।

इसके अलावा नींद पूरी ना होना, धूम्रपान और शराब की अधिक लत, मोटापा, प्रदूषण और जिंक की कमी और स्टेरॉयड जैसी दवाइयां इसकी वजह हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button