अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

माइकल मार्टिन आयरलैंड के नये प्रधानमंत्री चुने गये

डबलिन (एजेंसी): आयरलैंड की संसद के निचले सदन की विशेष बैठक में शनिवार को यहां हुए मतदान में फियाना फाल पार्टी के नेता माइकल मार्टिन को आयरलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।

आयरिश संसद के निचले सदन के स्पीकर शॉन ओ फियरगेल ने मतदान के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि मार्टिन के पक्ष में 93 मत पड़े जबकि 63 मत उनके खिलाफ डाले गये। आयरिश संसद के वर्तमान निचले सदन में कुल 160 सीटें हैं।

आयरिश राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रसारक आरटीई की रिपोर्ट के मुताबिक फियाना फाल के सभी 84 सांसदों, फाइन गेल और ग्रीन पार्टी के संयुक्त गठबंधन ने मार्टिन को नए प्रधानमंत्री के रूप में अपने नामांकन के लिए मतदान किया वहीं नौ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी उनके नामांकन का समर्थन किया है। मार्टिन ने अपनी जीत के बाद डबलिन के कन्वेंशन सेंटर के 2,000 सीटों वाले सभागार में कोविड-19 महामारी के सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए एक संक्षिप्त भाषण दिया।

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि इस वक्त देश का कोई हिस्सा कोविड-19 महामारी से अछूता नहीं है और ऐसे में सरकार के लिये सबसे महत्वपूर्ण कार्य महामारी से बचने के उपायों पर काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल तीनों दल बहुत अलग परंपराओं से आते हैं और ऐसा जरूरी नहीं कि वे हर विषय पर आपस में सहमत हों। नयी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले तीन मंत्रियों और एक अटॉर्नी जनरल के अलावा 15 कैबिनेट सदस्य शामिल हैं। कैबिनेट सदस्यों में से फियाना फाल से छह, फाइन गेल से तीन और ग्रीन पार्टी से तीन नेता शामिल किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button