मप्रः भाजपा आज घोषित कर सकती है महापौर उम्मीदवारों के नाम
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनावों (Urban body elections) के लिए शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश के 16 नगर निगमों में होने वाले चुनाव के 15 महापौर उम्मीदवारों (mayoral candidates) की घोषणा कर दी है। वहीं, भाजपा (BJP) में महापौर प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची चल रही है। भोपाल में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर विचार मंथन हो रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी रविवार को महापौर उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
शनिवार शाम को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक शुरू हुई, जिसमें महापौर उम्मीदवारों के नामों को लेकर रायशुमारी की गई। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बैठक में शामिल होने मुंबई से भोपाल पहुंचे है। सिंधिया पहले वर्चुअली बैठक में जुड़े थे, लेकिन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में पेंच फंस गया। चारों महानगर में नामों पर पेंच फंसने के बाद रात 8:30 बजे की फ्लाइट से मुंबई से भोपाल पहुंचे। बताया जा रहा है कि अब इन चुनाव का फैसला दिल्ली जा सकता है। इधर सिंधिया के बैठक में पहुंचते ही नरेन्द्र सिंह तोमर बैठक से निकल गए। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा घमासान ग्वालियर में महापौर पद के प्रत्याशी को लेकर मचा है।
बैठक के बाद पार्टी की प्रदेश मंत्री कविता पाटीदार ने बताया कि बैठक में घोषणा पत्र पर बात हुई। इसके प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही प्रचार-प्रसार की रणनीति भी बनाई गई। बैठक में महापौर के नामों पर भी लंबा मंथन हुआ। बैठक में ये तय किया गया कि महापौर प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी की जाएगी।
कोर कमेटी की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कविता पाटीदार भूपेंद्र सिंह नरोत्तम मिश्रा, राकेश सिंह बैठक में मौजूद रहे।