भाकियू मंडल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने किया पौधारोपण
सिरौली-गौसपुर (शिवानी सिंह): विश्व पर्यावरण दिवस पर आज ग्राम रसूलपुर मे भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया, साथ ही पिछले वर्ष रोषित पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्ष रोपित पौधों को गोद लेकर बच्चों की तरह उनकी परवरिश की जायेगी।
साथ उन्होंने ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण को संतुलित करना समाज के सभी वर्गों का कर्तव्य है। पर्यावरण की सुरक्षा कर देश और समाज को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के बिना जीवन अधूरा है।
उन्होंने सभी लोगो से संकल्प लेकर पौधारोपण के साथ उसकी सुरक्षा कर पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने की अपील की। इस अवसर राधेश्याम,अमरेश यादव, राजेंद्र प्रसाद, रामतीरथ यादव, आदि लोग मौजूद रहे।