फोर्ब्स की टॉप-100 सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हुई नेहा कक्कड़, फैंस का कहा शुक्रिया
मुंबई : बॉलीवुड की हॉट, स्टाइलिश और जादुई आवाज़ की मल्लिका नेहा कक्कड़ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। नेहा का नाम फोर्ब्स की टॉप- 100 हस्तियों की सूची में शामिल किया गया है, जिससे वह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह फोर्ब्स की कवर फोटो पर नजर आ रही हैं। फोटो पर लिखा है- सिर्फ 12 भारतीय शामिल। सिंगर ने इस फोटो को शेयर किया और लिखा, ‘प्राउड..प्राउड … प्राउड …खुद पर बहुत गर्व हो रहा है। आप लोग जानते हैं कि इस सूची में अमिताभ बच्चन सर, शाहरुख खान के साथ मेरा नाम भी शामिल है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, भगवान को धन्यवाद। #Nehearts के फैंस को धन्यवाद।
यह भी पढ़े:- बिना मेकअप सर्दी में चाय की चुस्कियां लेती नवाबी गर्ल की तस्वीर हुई वायरल – Dastak Times
उल्लेखनीय है कि कि मौजूदा समय में नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल-12 की जज हैं और कुछ दिनों पहले उन्हें शीर्ष हिंदी और पंजाबी महिला कलाकार 2020 का खिताब भी मिला था। हालांकि, नेहा ने अब जो उपलब्धि हासिल की है, वह इन सबसे काफी हटकर है। 32 साल की नेहा कक्कड़ इस समय इंडस्ट्री में सबसे सफल गायकों में से एक हैं।
https://youtu.be/4zhmOpOS17E
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।