अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

कोरोना वायरस : 14 दिनों तक सेल्फ आईसोलेशन में रहेगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम


ऑकलैंड। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटी न्यूजीलैंड की टीम को अगले 14 दिन तक अलग रखने का फैसला लिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इस बात की पुष्टी की।

ऑस्ट्रेलिया में एकदिनी श्रृंखला खेलने गई टीम के सभी 15 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को सिडनी से लौटने के बाद अलग रखने का फैसला लिया गया है। इस बात के निर्देश न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्देन द्वारा दिए गए हैं।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी यात्रा से लौटे लोगों को दो हफ्ते के लिए सेल्फ आईसोलेशन में रहने का निर्देश दिया था। यह सभी रविवार की रात ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज रद होने के बाद लौटे हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पब्लिक मैनेजर रिजर्ड्स बॉक ने बताया, “वो (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और टूरिंग स्टाफ) सभी खुद ही अपने आप को सबसे अलग कर लिया है। हमने उनको सभी तरह के जरूरी जानकारी दे दी है कि सेल्फ आईसोलेशन का मतलब क्या होता है। अब तक जो हमें जानकारी मिली है उसके मुताबिक वो सभी हर एक बात को सही तरीके से फॉलो कर रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button