अजब-गजब

OMG…पेट से निकला खज़ाना

usagoldcoinsखज़ाना अगर घर में कहीं से मिले तो बात समझ में भी आती है। कहीं ना कहीं लोग छुपाते ही हैं अपने घरों में। जिसमे कोई हैरानी की बात नहीं है। जी हाँ,हैरानी बात ये तो नहीं है ,लेकिन जो हम बताने जारहे हैं को ज़रूर आपको हैरान कर देगा। क्या आपने सुना है कि किसी व्यक्ति के पेट से खज़ाना निकला हो। नहीं ना,आज हम आपको यही बताने वाले हैं आखिर इसके पीछे का राज़ क्या है। कैसे किसी व्यक्ति के पेट से खज़ाना निकल सकता है।

 दरअसल,इस व्यक्ति का नाम है राजपाल और यह पंजाब के भटिंडा में रहता है। असल में हुआ यह कि एक दिन राजपाल के पेट में बहुत तेजी से दर्द होना शुरू हो गया और यह दर्द इतनी तेजी से आगे बढ़ा की राजपाल से न ही बैठा जा रहा था और न ही खड़ा हुआ जा रहा था तो इस स्थिति को देख कर राजपाल के परिजन उसको अस्पताल लेकर गए और वहां उसका चैकअप करवाया।

चेकअप के बाद पता चला की उसके पेट में बहुत सी चीज़े पड़ी है जिसके लिए उसका आपरेशन करना पड़ेगा। उसके पेट में 142 सिक्के तथा 150 पेन रिफिल और कई इलेक्ट्रिक सेल सहित कई और चीजें भी निकाली जिनमें बहुत सी सुइयां भी थी। पूछने पर राजपाल ने बताया कि वो बहुत सी चीजें खाने के साथ खा जाया करता था जिसकी वजह से उसके पेट में ये सब जमा होगया।

Related Articles

Back to top button