फीचर्ड

PM मोदी के घर में कांग्रेस ने बीजेपी को दी पटखनी

pm-narendra-modi-sadलखनऊ. उत्तर प्रदेश गुजरात नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के नतीजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जिले मेहसाणा में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. मेहसाणा जिला पंचायत और नगरपालिका दोनों कांग्रेस के हाथ में जाती दिख रही है.

दिलचस्‍प बात यह है कि गुजरात में पाटीदार आंदोलन की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. पाटीदार इफेक्ट यहां पर देखने को मिली है. पिछले चुनाव में जिला पंचायत और नगरपालिका दोनों भाजपा के पास थी.

वैसे भी मेहसाणा भाजपा का गढ़ माना जाता है. किसी भी चुनाव में भाजपा को कामयाबी मिलती थी तो उनमें मेहसाणा में भाजपा की जीत तय रहती थी.

जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को कामयाबी

राज्य के पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने पंजा मारा है. 31 जिला पंचायत में अभी 138 सीट कांग्रेस ने जीत ली है. भाजपा को सिर्फ 86 सीटें मिली है. 230 तालुका पंचायत में 500 सीट कांग्रेस ने जीती है और भाजपा को 391 सीटों पर कामयाबी मिली है.

हालांकि, भाजपा के लिए राहत की बात यह है कि वह अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, भावनगर और जामनगर में आगे चल रही है. राजकोट में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button