National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

56वीं ऑल इंडिया डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस का आखिरी दिन, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

लखनऊ: लखनऊ में चल रही 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस का तीसरा और आखिरी दिन आज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज करीब पूरे दिन कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 9:15 से शाम के करीब 4 बजे तक कांफ्रेंस में रहेंगे। वे देश के शीर्ष पुलिस अफसरों को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम 4:30 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे। बता दें, यह कांफ्रेंस यूपी पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में चल रही है।

अमित शाह ने किया था कांफ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस का उद्घाटन यूपी पुलिस के मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में किया था। कांफ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:15 बजे सिग्नेचर बिल्डिंग में दाखिल हुए और पूरे दिन कांफ्रेंस में शिरकत करने के बाद रात को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ डिनर किया। इसके बाद करीब 9 बजे सिग्नेचर बिल्डिंग से निकले, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कांफ्रेंस के बारे में जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button