उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

प्रशांत एकल, रविकर शैलेश बने युगल चैम्पियन

रविकर दुबे और शैलेश चौरसिया

वाराणसी। आनन्द चंदोला स्मृति खेल महोत्सव की बैडमिण्टन प्रतियोगिता का एकल खिताब प्रशांत मोहन ने जीत लिया। उन्होंने गत विजेता चन्दन रूपानी को खिलाबी मुकाबले में हराया। युगल खिताब रविकर दुबे और शैलेश चैरसिया ने जीता।
सनबीम शिक्षण समूह द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता के सिगरा स्टेडियम स्थित बैडमिण्टन हाल में खेले गए एकल फाइनल मुकाबले में प्रशांत ने चंदन रूपानी को सीधे सेटो में 15-8, 15-10 से हराया। युगल फाइनल काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। रविकर शैलेश की जोड़ी ने प्रशांत और अरूण मालवीय की जोड़ी को 12-15, 15-7, 15-13 से पराजित किया। इसके पहले खेले गए एकल सेमीफाइनल मुकाबलो में चंदन रूपानी ने पंकज त्रिपाठी को 15-5, 15-5 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में प्रशांत मोहन ने शैलेश चैरसिया को 15-10, 15-8 से हराया।

32वीं दीनानाथ गुप्त सनबीम मीडिया बैडमिण्टन

फाइनल मुकाबलों के समय काफी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़या। बैडमिंटन के सभी मैचों के अम्पायरिंग मुख्य निर्णायक अनुपम शुक्ला की देखरेख में आनन्द कुमार पाण्डेय, शास्वत चक्रवाल, चंदन यादव, और अंकित मौर्य रहे। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित आनन्द चंदोला स्मृति खेल महोत्सव के तहत हुई विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति मीडिया टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज और दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिण्टन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान किया जाएगा।


Related Articles

Back to top button