राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों से की यूक्रेन छोड़ने की अपील, सेना भेजने को लेकर कही ये बात
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने यूक्रेन (Ukraine Crisis) में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को देश छोड़ने की अपील की। राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिकों को चेताया है। उन्होंने यह भी कहा कि चीजें बदल सकती हैं। इससे पहले भी अमेरिका ने दावा किया था कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला बोल सकता है।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले भी संभावित सैन्य एक्शन को लेकर मॉस्को को चेताया है। साथ ही अमेरिका ने नाटो सहयोगियों की हेल्प के लिए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का भी निर्णय लिया है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों को भेजने का अर्थ “विश्व युद्ध” (World War) होगा। जो बाइडेन ने एनबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार के दौरान यह बातें कही हैं।
गौर हो कि यूक्रेन, अफगानिस्तान संकट और हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल के प्रति चिंताओं के बीच क्वाड देशों के विदेश मंत्री की आज मेल्बर्न में बैठक होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने वार्ता से एक दिन पहले गुरूवार को कहा कि बैठक कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके के वितरण, आतंकवाद से मुकाबला, समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन में सहयोग पर केंद्रित होगी।