National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

राहुल गांधी का सरकार पर आरोप- किसानों के मुद्दे पर मेरे दो सवाल खा गए

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रश्नकाल के लिए उनकी ओर से किसानों से जुड़े मुद्दों पर भेजे गए अतारांकित प्रश्नों की लिस्ट में दो सवालों को हटा दिया गया. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा और पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि मनमर्जी से उनके नेता के सवाल ही काट दिए गए.

‘पहले दो सवाल खा गए…’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कृषि-अन्याय पर मैंने संसद में सवाल किए- क्या शहीद किसानों को मुआवजा मिलेगा? क्या सरकार MSP पर विचार कर रही है? कोविड से किसानी पर क्या असर पड़ा?’ केरल के वायनाड से लोक सभा सदस्य ने दावा किया, ‘पहले दो सवाल वे खा गए और तीसरे का ये जवाब दिया है, ‘महामारी में किसानी सुचारू रूप से चलती रही!’ क्या मजाक है?

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लोक सभा में आज के प्रश्नकाल में राहुल गांधी के नाम से आतारांकित प्रश्नों की तस्वीर और प्रश्नों की एक अन्य लिस्ट की तस्वीर जारी कर सवाल किया, ‘मोदी सरकार किसानों को मुआवज़ा व MSP पर जबाब व चर्चा पर इतना डरती क्यों हैं? राहुल गांधी जी ने सवाल पूछा कि 700 किसानों को मुआवज़ा कब देंगे व MSP कब देंगे?’

उन्होंने दावा किया, ‘देखिए मोदी सरकार व लोक सभा सचिवालय ने मनमर्जी से सवाल ही काट दिया. किसानों से न्याय करना होगा, वरना मोदी सरकार झोला उठा लें.’ राहुल गांधी के नाम से मंगलवार की कार्यवाही में अतारांकित प्रश्न संख्या 1440 दर्ज थी. इसमें चार प्रश्न उल्लेखित किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button