हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) जिले में एक रेलवे कर्मी बेटे ने शनिवार तड़के अपनी बुजुर्ग मां की कथित रूप से सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने घर में रखे सामान को आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, शनिवार सुबह युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस के अनुसार युवक रेलवे में पाइंटमैन के पद पर तैनात था, लेकिन बीते 2 महीने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था.
दरअसल, ये मामला जींद जिले के नरवाना की रेलवे कालोनी का है. रेलवे पुलिस के मुताबिक रेलवे कालोनी मे रहने वाले अजय (32) रेलवे विभाग में नौकरी करता था और नरवाना में ही उसकी ड्यूटी थी. पुलिस के अनुसार अजय अपनी मां माया देवी के साथ रहता था और उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं चल रही थी.
इसके चलते बीते 2 महीने से वह ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था. वहीं, शुक्रवार रात को अजय की मां माया देवी के साथ झगड़ा हो गया. जहां पर देर रात को आरोपी युवक ने घर पर रखी कुल्हाड़े से मां माया देवी के सिर पर वार कर दिया. जब उसकी मौत हो गई तो आरोपी युवक ने गैस सिलेडर समेत दूसरे सामान में आग लगा दी और वहां से फरार हो गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकान से निकल रहे धुएं के चलते पड़ोसियों की आंखे खुल गई और उन्होंने देखा कि मकान में आग लगी हुई है. दमकल विभाग की गाड़ी को मौके पर बुलाया. जब आग पर काबू पाया तो पता चला कि माया देवी मकान परिसर में मृत हालात में पड़ी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अजय की तलाश शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि पिछले करीब 2 महीने से अजय बीमार एवं मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. वह अपनी ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था और अपने छोटे भाई विजय एवं मां माया के साथ रेलवे कॉलोनी में ही रह रहा था. दोनों भाइयों का ही अपनी-अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा था.
फरार युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
बता दें कि शनिवार सुबह रेलवे पुलिस को पता चला कि मौके से फरार अजय ने जयपुर से चंडीगढ़ जा रही रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि अजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए उसने पहले तो अपनी मां की हत्या की और बाद में आत्महत्या कर ली.