ब्रेकिंगलखनऊस्पोर्ट्स

रणजी ट्राफी : चेतेश्वर पुजारा को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा यूपी

लखनऊ । कंगारुओं के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच मंगलवार से यहां शुरू होने वाले चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में आकर्षण का केंद्र होंगे। पुजारा ने इस महत्वपूर्ण मैच के लिए खुद को उपलब्ध रखा है जिससे सौराष्ट्र को काफी मजबूती मिली है।

सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरूआत आज से

सौराष्ट्र की टीम ग्रुप ए में तीन जीत और पांच ड्रॉ के साथ अजेय रही। भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य बल्लेबाज पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक जड़कर नया इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई थी। उत्तर प्रदेश को घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ मिलेगा। बल्लेबाजी में वह काफी हद तक रिंकू सिंह (803) प्रियम गर्ग (740 रन) और अक्शदीप नाथ (709 रन) पर निर्भर है। टीम को सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना की कमी खल सकती है।

यूपी को घरेलू मैदान का लाभ, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग और अक्शदीप से उम्मीद

पिछले दो मैचों में वह टीम के साथ नहीं रहे हैं। ऐसे में कप्तान अक्शदीप नाथ से इस महत्वपूर्ण मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, हालांकि सलामी बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन से कप्तान अक्शदीप नाथ थोड़ा चितिंत नजर आ रहे हैं। टीम प्रबंधन लखनऊ लोकल खिलाड़ी राहुल सिंह को बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतराने की सोच रहा है। यूपी टीम से मिले संकेत के बाद राहुल ने टीम में शामिल कर लिया गया और उन्होंने नेट पर घंटो पसीना बहाया है। अगर ऐसा होता है तो लखनऊ के तीन लड़के एक साथ अपने घरेलु मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं।

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतर सकते है राहुल रावत

इस समय टीम में कप्तान अक्शदीप नाथ और गेंदबाज जीशान अंसारी शामिल है। यूपी की बल्लेबाजी पर नजर डाली जाये तो मध्यक्रम ने अब तक पूरे सीजन में जानदार खेल दिखाया और कुल दस शतक जड़ चुके हैं लेकिन सलामी बल्लेबाजी अभी तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। ऐसे में टीम में बदलाव होना तय माना जा रहा है। बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल को मौका दिया जा सकता है। राहुल रावत ने सीके नायडू अण्डर-23 में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने लीग दौर में आठ मैचों में 687 रन बनाए। सौरभ कुमार, दीपक धापोला और अंकित राजपूत तीनों ने अब तक उत्तर प्रदेश की तरफ से अच्छी गेंदबाजी की है।

आत्मविश्वास के साथ उतरेगी सौराष्ट्र की टीम

सौराष्ट्र की टीम इस मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। उसने विदर्भ के खिलाफ पिछले मैच में पहली पारी में बढ़त हासिल की जिसमें उसके मुख्य तेज गेंदबाज और कप्तान जयदेव उनादकट ने 56 रन देकर छह विकेट लिए थे। पुजारा के अलावा सौराष्ट्र की निगाह शेल्डन जैकसन पर टिकी रहेगी जिन्होंने इस सत्र में अभी तक 613 रन बनाए हैं। हार्विक देसाई (538 रन) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी विभाग में उनादकट और बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेन्द्रसिह जडेजा पर सौराष्ट्र का दारोमदार रहेगा।
यूपी टीमः अक्शदीप नाथ (कप्तान), रिंकू सिंह, इम्तियाज अहमद, अंकित राजपूत, सौरभ कुमार, मो.सैपफ, प्रियम गर्ग, उपेंद्र यादव, ध्रुव प्रताप सिंह, यश दयाल, जीशान अंसारी, माधव कौशिक, शिवम मावी, राहुल रावत, शुभम अग्रवाल, नलिन मिश्रा, नावेद अहमद।
सौराष्ट्रः अर्पित वासवदा, जयदेव उनाटकट, चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, स्नैल पटेल, हार्विक देसाई, प्रेरक मांकड, चिराग जानी, अवि बारोट, किशन परमार, धमेेंद्र जडेजा, हार्दिक राठौड़, वंदित जीवरजानी, कमलेश मकवाना, चेतन सकारिया, विश्वराज जडेजा।
मैच रेफरीः लेफ्टिनेंट कर्नल संजय वर्मा (एसएससीबी), अंपायरः अभिजीत देशमुख (वीसीए), रोहन पंडित (मुंबई सीए), स्कोररः एसपी सिंह (आनलॉइन), रामजी तिवारी (मैनुअल), वीडियो एनालिस्टः अभिषेक यादव (सीनियर), ऋषि कपूर (जूनियर)।


Related Articles

Back to top button