उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय महिला दल की पदाधिकारी जनता के बीच पहुंचकर देंगी “पहले मतदान बाद में दूसरे जरूरी काम” करने का नारा

लखनऊ। आगामी 20 मई को सभी लोग इस गर्मी को दरकिनार करते हुए खुद भी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट दें और अपने परिवार जनों, रिश्तेदारों और सहयोगियों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें। यह अपील शनिवार को लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार ओपी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय महिला दल (आरएमडी) के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान कही। राष्ट्रीय महिला दल की पदाधिकारियो ने संकल्प लिया कि वो जनता के बीच पहुंचकर “पहले मतदान बाद में दूसरे जरूरी काम” करने का नारा देंगी।

शनिवार को पूरब विधानसभा के उम्मीदवार ओपी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय महिला दल की पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। यह बैठक उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। आरएमडी की पदाधिकारियों के साथ हुई इस बैठक के दौरान ओपी श्रीवास्तव ने सबसे पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को देवतुल्य जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है और एक कार्यकर्ता का मान बढ़ाया है।

उन्होंने मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार नारी शक्ति की शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान नारी शक्ति का पुनः उदय हुआ है। महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से प्रार्थना करते हुए अपील की कि भारत की विश्व मे पुनः प्रतिष्ठा स्थापित करने के लिए और भारतीयता की रक्षा करने के लिए बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करें ।

वहीं ओपी श्रीवास्तव के लिए वोट की अपील करते हुए राज्यसभा सांसद बृजलाल ने आरएमडी की पदाधिकारियों से लखनऊ लोकसभा सीट के प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस बैठक में आरएमडी की पदाधिकारियों में रीता पटेल, सीमा श्रीवास्तव, बबिता सक्सेना, अर्चना श्रीवास्तव, वीना राजपूत, विनीता श्रीवास्तव, हेमलता, रीना विक्रम सिंह मौजूद रहीं।

इसके पहले उन्हें इस्माइल गंज गांव में रहने वाले तन्नू कश्यप (50) के आकस्मिक मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद वह मृतक के घर गए और मृतक के परिवारजनों का ढाढस बंधाया। इसके साथ ही उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

Related Articles

Back to top button