यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में घुसी रूसी सेना; US सहित कई देशों ने लगाए प्रतिबंध
मास्को/कीव/वाशिंगटन (उत्तम हिन्दू न्यूज): यूक्रेन और रूस के बीच हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। मीडिया के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन की सीमा में घुसने और दो शहरों डोन्त्सक और लुहांस्क पर कब्जा करने के लिए रूसी सैनिक भेज दिए हैं। 100 से ज्यादा मिलिट्री ट्रक यूक्रेन की सीमा की ओर जाते दिखाई दिए हैं। इधर, अमेरिका ने भी बाल्टिक देशों में अपने सैनिक व हथियार भेजना शुरू कर दिया है। वहीं ब्रिटेन, कनाडा के अलावा कई देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।
वहीं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बुधवार को कहा कि जापान यूक्रेन में उसकी हरकतों को देखते हुए रूस पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिसमें जापान में रूसी बांड जारी करने पर रोक भी लगाना शामिल है और कुछ रूसी व्यक्तियों की संपत्ति को फ्रीज करना शामिल है। इसी बीच इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिबंधों की घोषणा की है। दो रूसी वत्तिीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि रूस, पश्चिमी देशों के साथ और व्यापार नहीं कर पाएगा। हमारे पास कई कदम हैं जो उठाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों के बीच जारी विवाद को सुलझाने की कोशिश करते रहेंगे।
वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन से अपने राजनयिक कर्मियों को बाहर निकालने का फैसला किया है। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन में रूसी राजनयिकों को कई धमकियां मिली हैं और राजनयिक कर्मियों को ”शीघ्र अति शीघ्र” निकाला जाएगा। इस फैसले से पहले रूस ने यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी और रूसी संसद ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में सैन्य बलों के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी।