टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

दूसरा टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 317 रन से दिलाई जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : अक्षर पटेल (पांच विकेट) और आर अश्विन (तीन विकेट) की गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में चौथे दिन 317 रन से मात दी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस टेस्ट में आज इंग्लैंड को पहला झटका तब लगा जब डैनियल लॉरेंस (26) आर अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हुए.

स्टोक्स (8) अश्विन की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे. आर अश्विन ने दसवीं बार टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को आउट किया. इसके बाद ओली पोप 12 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर ईशांत शर्मा को कैच थमा बैठे.

बेन फोक्स (2) का विकेट कुलदीप यादव ने लिया. उनका कैच अक्षर पटेल ने लपका. जो रूट (33) अक्षर पटेल की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे. ओली स्टोन को अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने एलबीडबल्यू किया. फिर कुलदीप यादव ने मोइन अली (43) को स्टंप आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया. इसके साथ ही अक्षर पटेल डेब्यू टेस्ट में ही पांच विकेट हासिल करने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए है.

ये भी पढ़े : मोटेरा स्टेडियम में आखिरी दो टेस्ट देख सकेंगे 50 फीसदी दर्शक

इस टेस्ट में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा की शानदार 161 रन की शतकीय और अजिंक्य रहाणे के 67 और ऋषभ पंत की नाबाद 58 रन की पारी के चलते 329 रन बनाये थे. जवाब में इंग्लैंड टीम 134 रन पर ऑलआउट हो गयी.

इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में आर अश्विन के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक के चलते 286 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने 482 रन का टारगेट रखा था. इंग्लैंड ने इसी मैदान पर पहले टेस्ट में 227 रनों से जीत हासिल की थी. वही भारत ने अब दूसरे टेस्ट में 317 रन से जीत हासिल की है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button