अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी

बाराबंकी में यूरिया की शार्टेज को लेकर सपा नेताओं का प्रदर्शन

बाराबंकी (उमेश यादव/राम सरन मौर्या): बाराबंकी जिले में यूरिया खाद की शार्टेज लगातार बनी हुई है।किसान एक एक बोरी खाद के लिये परेशान नजर आ रहे हैं।सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर किसानों की लंबी लंबी लाइनें रहती हैं। किसानों की इस समस्या को दस्तक टाइम्स ने 14 अगस्त को ” बाराबंकी में यूरिया की शार्टेज से किसान परेशान ” शीर्षक से खबर चलाई थी।

मंगलवार को सपा नेताओं ने यूरिया की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। किसानों को यूरिया खाद न मिलने व खाद की कालाबाजारी को लेकर सपा पार्टी ने आज बाराबंकी के जिला कलेक्ट्रेट में धरना देकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते समय सपा एमएलसी राजेश यादव ‘ राजू ‘ ने कहा कि आज जिले के किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। पूरे दिन किसानों को सहकारी समितियों व दुकानों पर लाइन लगने के बाद डंडे खा कर वापस आना पड़ रहा है।आज अन्नदाता बेहाल है और सरकार अपने मद में मस्त है, जनता त्रस्त है, चारों तरफ अफरा-तफरी भरा माहौल है।एमएलसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों, हत्याओं, व महंगाई,भ्रष्टाचार, अराजकता को भाजपा सरकार रोकने में पूरी तरह विफल हो गयी हैं।

लोगों पर झूठे मुकदमें लगाकर उन्हें जेल भेजने का काम हो रहा है, विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किये गये कार्यों का नाम व रंग बदलने का कार्य किया जा रहा है।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राममगन रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख दरियाबाद सन्तोष वर्मा,जिलाउपाध्यक्ष हिमांशु यादव, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड यशवंत यादव, फरजान चौधरी, राजेन्द्र वर्मा, गुड्डू मौर्या प्रधान, अरेन्द्र यादव, चक्खन यादव, पकंज यादव हैदरगढ, रामराज, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button