उत्तर प्रदेशराज्य

SSP नैथानी ने सब इंस्पेक्टर को किया सम्मानित, बचपन में सीखी तैराकी आयी काम, डूबते शख्स की बचाई जान

अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार को उनकी बहादुरी के लिए SSP कलानिधि नैथानी ने प्रशस्ति पत्र एवं 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है। दरअसल, रविवार को सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार थाना दादों, अलीगढ़ पीएनओ- 182025118) की ड्यूटी गंगनहर साँकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी।

इसी बीच पन्नालाल पुत्र तेज सिंह यादव निवासी ग्राम हारुनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खड़ा था, जोकि अचानक रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे गंगनहर में गिर गया। पब्लिक चिल्लाने लगी तो वहां ड्यूटी पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने उसे बचाने के लिए बिना देरी किए गंगनहर में कूद गए। डूबने वाले को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया और सकुशल घर पहुँचाया गया है।

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस घटना को लेकर वीडियो के साथ ट्वीट किया और सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार को 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। नैथानी ने वीडियो के साथ अपने ट्वीट में लिखा ‘”अलीगढ़ पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष-बचपन में तैराकी सीखी, उसके बाद कही सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है यह दुनिया को दिखा दिया, सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र एवं 25000 रुपए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाती है।’

Related Articles

Back to top button