जैकलीन की खूबसूरती पर फिदा होकर सुकेश ने लुटाए 7 करोड़, एक्ट्रेस का खुलासा!
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में 200 करोड़ रुपये की रंगदारी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. ED की चार्जशीट के मुताबिक आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे.
‘जैकलीन के पीछे पागल था सुकेश’
आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज ने ED को दिए अपने बयान में खुलासा किया कि सुकेश उसके पीछे पागल हो गया था, जैकलीन से बात करने और मिलने के लिए वो दिसंबर 2020 से पड़ा हुआ था वो लगातार जैकलीन को जेल के अंदर से फोन कर रहा था लेकिन जैकलीन ने कभी उसके फोन का जवाब नहीं दिया.
सुकेश ने लिखी स्क्रिप्ट
जिसके बाद फरवरी 2021 में उसकी मेकअप आर्टिस्ट शान मुठ्ठील के पास किसी ने फोन करके खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए कहा कि जैकलीन को मिस्टर शेखर रत्न वेला से जरूर मिलना चाहिए वो बहुत खास व्यक्ति है. जिसके बाद जैकलीन ने सुकेश से (जिसने अपने आप को शेखर रत्न वेला बताया था) संपर्क किया. जिसके बाद सुकेश ने जैकलीन से कहा कि वो सन टीवी का मालिक होने के साथ जयललिता की पार्टी (AIADMK) से जुड़े हुए परिवार का सदस्य है. सुकेश ने जैकलीन को ये भी कहा कि वो उसका बहुत बड़ा फैन है और इसलिए उसे साउथ की फिल्में भी करनी चाहिए, क्योंकि उसके (सुकेश) पास सन टीवी के कई प्रोजेक्ट लाइन अप है.
जैकलीन के भाई-बहन को फंडिंग
जिसके बाद सुकेश लगातार अपने मोबाइल नम्बर +17242765… से वाट्सअप कॉल के जरिये फरवरी से संपर्क में रहने लगा, सुकेश ने अमेरिका में रहने वाली जैकलीन की बहन गरेल्दिने फर्नान्डेज़ के अकाउंट में 1,50,000 अमेरिकी डॉलर यानी एक करोड़ से ज्यादा का अमाउंट लोन के तौर पर ट्रांसफर किया था. सुकेश ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले जैकलीन के भाई वारेन फर्नान्डेज़ के अकाउंट में भी 15 लाख रुपए ट्रांसफर किये थे.
जैकलीन पर फिदा सुकेश ने दिए ये महंगे गिफ्ट
सुकेश ने जैकलीन को सुरेश तपोरिया नाम के शख्स के जरिये ‘एसपुएला’ नाम का एक महंगा घोड़ा, 3 Designer Bag from Gucci, Chanel, 2 Gucci Outfits for Gym Wear, Louis D’AVuitton Shoes का एक जोड़ा, Gucci के डिजाइनर बैग, 2 जोड़ी हीरे की कान की बालिया, ब्रेसलेट, मल्टी कलर के स्टोन के साथ 2 hermes Bracelets भी गिफ्ट किए थे.
जैकलीन ने ED को दिए अपने ब्यान में बताया कि सुकेश ने उसको मिनी कूपर की एक गाड़ी भी गिफ्ट की थी जिसको उसने वापस कर दिया.
जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने मशहूर स्क्रिप्ट राइटर अद्वैता काला के पास 15 लाख रुपए कैश भी पहुंचाए थे, सुकेश ने जैकलीन के लिए कई बार प्राइवेट जेट ट्रिप और होटलों में रुकने का खर्चा भी खुद दिया था.
‘जैकलीन को 7 करोड़ के गिफ्ट देने की बात कबूली’
सुकेश चंद्रशेखर ने ED के सामने जैकलीन को ब्रांडेड गिफ्ट और ज्वैलरी देने की बात कबूली है जिसकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है सुकेश ने ED को बताया कि उसने उसने जैकलीन की बहन जेनी की 1 लाख 80 हज़ार अमेरिकी डॉलर और एक सफेद रंग की नई BMW कार दीपक रमनानी के जरिये दी थी, दीपक रमनानी के जरिये ही सुकेश ने जैकलीन की माँ मसर्टी और पॉर्श कार बहरीन में दी थी उसके साथ ही 50 हज़ार अमेरिकी डॉलर जैकलीन के भाई के अकाउंट में ट्रांसफर किये थे जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है.
सुकेश ने गृहमंत्री अमित शाह के नाम का लिया था सहारा
ED ने अपनी चार्जशीट में बताया कि जैकलीन तक पहुंचने के लिए सुकेश ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नाम का सहारा लिया था. ED के सामने दिए अपने बयान में जैकलीन की मैकअप आर्टिस्ट शान मुठ्ठील ने अपने ब्यान में बताया कि जनवरी 2021 में उसके पास एंजेल नाम की महिला का फोन आया जिसने वीडियो कॉल के जरिये सुकेश को शेखर के तौर पर मिलवाया और उसके जैकलीन से मिलवाने के लिए बोला, चूंकि जैकलीन सुकेश से मिलना नहीं चाहती थी जिसके बाद उसके पास गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस से एक फोन आया, फोन करने वाले सुकेश को सरकार का एक खास आदमी बताया और उससे संपर्क करने को कहा, जांच में ED को पता चला कि वो कॉल स्पूफ़िंग के जरिये की गई थी.