स्पोर्ट्स

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसी हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में जगह

आईपीएल के दूसरे चरण में अब तक सिर्फ दो टीम ऐसी हैं, जिन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. आज यही दो टीम आमने सामने होंगी. आईपीएल में आज रिषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की भिडंत होने वाली है. इस समय जहां दिल्ली की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के बेहद करीब है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

इस समय दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. दूसरी तरफ केन विलियमसन की टीम इस समय काफी मुश्किल स्तिथि में नज़र आ रही है. अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खेले 7 मुकाबलों में से सिर्फ 1 ही मैच जीतने में सफल हुई है और इसी वजह से ये टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर इस टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यहां से बचे हुए अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे.

डेविड वार्नर की हो सकती है टीम में वापसी

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर का प्रदर्शन आईपीएल के पहले भाग में काफी निराशाजनक रहा था, इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट के बीच ही टीम से बाहर कर दिया था और केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन अब टीम के स्टार ओपनर जोनी बेयरस्‍टो ने आईपीएल के दूसरे भाग से अपना नाम वापस ले लिया है, ऐसे में एक बार फिर डेविड वार्नर की टीम में वापसी हो सकती है. उनके साथ टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन तीन नंबर पर खेलते हुए नज़र आएंगे, तो वहीं मनीष पांडे चार नंबर की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

टीम के मध्यक्रम में अनुभव की कमी

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मध्यक्रम हमेशा से इस टीम की कमजोरी रहा है. इसी वजह से टीम नंबर 5 पर अनुभवी केदार जाधव को प्लेयिंग 11 में शामिल कर सकती है. ऑलराउंडर्स के तौर पर टीम में विजय शंकर और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को जगह मिलेगी. इसके बाद टीम के पास राशिद खान के रूप में मौजूदा समय में विश्व का सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ मौजूद है. उनके साथ भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन टीम की तेज़ गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. अगर इस टीम को इस साल बेहतर प्रदर्शन करना है तो टीम के मध्यक्रम को पुरानी गलतियों को भुला कर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन

Related Articles

Back to top button