टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू में बढ़ा कोरोना का खतरा, आज से प्रशासन ने लगाया रात्रि कर्फ्यू

श्रीनगर: एक तरफ जहां देशभर में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ जम्मू में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह से जम्मू में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं उसकी वजह से यहां आज से रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट अंशुल गर्ग ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी कर्फ्यू का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गर्ग ने कहा कि जम्मू में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। रात्रि कर्फ्यू रात 17 नवंबर से 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा।

डीएम ने सभी को सुझाव दिया है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। सभी एसएचओ और तहसीलदार को निर्देश दिया गया है कि लोगों को इन निर्देशों की जानकारी दें। डीएम ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कोरोना के हालात को लेकर विस्तृत चर्चा की थी और इसके बाद फैसला लिया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। बता दें कि जम्मू में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.2 फीसदी हाल में बढ़ी है।

सार्वजनिक स्थानों में लोगों की भीड़ लगातार उमड़ती जा रही है। खासकर बीसी रोड, बस स्टैंड, मुबारक मंडी और पक्का डंगा आदि बाजारों में लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। इसके साथ ही सामाजिक दूरी के निमय का भी पालन नहीं किया जा रहा है। रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों में लगे संडे बाजार में ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही नजर आए हैं।

फल बेचने वाले नितिन शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड पर दोनों संभागों सहित अन्य राज्यों के लोग पहुंचते हैं। लेकिन कोविड नियमों का पालन नहीं करने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। बीसी रोड पर गाड़ियों की टिकट काटने वाले शकील ने बताया कि सख्ती के बाद दो दिन ही असर दिखाई देता है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button