उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

इस गर्मी 146 वोल्वो, शताब्दी बसें यूपी के यात्रियों को देंगी राहत, टिकट बुकिंग शुरू

लखनऊ: इस बार गर्मी में यात्रियों को एसी बसों की किल्लत नहीं होगी। कोरोना काल से बंद पड़ी परिवहन निगम की एसी लग्जरी बस सेवाएं इस गर्मी यात्रियों को राहत देंगी। निगम प्रशासन ने होली बाद भीषण गर्मी को देखते हुए 146 एसी बसों को बहाल कर दिया है। जिसमें वोल्वो, शताब्दी, जनरथ, पवनहंस व स्लीपर बसें शामिल हैं। इन एसी बसों में ऑनलाइन एडवांस में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

यात्री लखनऊ से 16 रूटों पर एसी बसों से सफर कर सकेंगे। इसको लेकर परिवहन निगम प्रशासन ने एसी बसों का ब्यौरा ऑनलाइन यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर दर्ज कर दिया है। निगम मुख्यालय के अधिकारी बताते है कि समूचे यूपी के बस अड्डों से 775 एसी बसों का बेड़ा लगाया गया है। वहीं 150 और एसी बसों को अनुबंध करने की प्रक्रिया चल रही है। जोकि 15 दिन में पूरी कर ली जाएगी।

लखनऊ से इन 16 रूटों पर दौड़ेंगी एसी बसें
लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल और कैसरबाग बस अड्डे से 16 रूटों पर एसी बसें दौड़ेंगी। इनमें वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, गोरखपुर, दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़, देहरादून, हरिद्वार, अयोध्या, आगरा, बरेली, चित्रकूट, झांसी, आजमगढ़, मुरादाबाद के लिए बसें चलेंगी।

Related Articles

Back to top button