गिरीडीह: झारखंड में गिरीडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि राघेडीह गांव निवासी जितेंद्र गिरी (42) अपने रिश्तेदार परशुराम गिरी के यहां से शादी समारोह में हिस्सा लेकर मंगलवार की देर रात बाइक से अपनी पत्नी आशा देवी (32) और पुत्री प्रीति कुमारी (12) के साथ घर लौट रहे थे तभी दासडीह गांव के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े: नेशनल हाइवे 30 पर गंभीर सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनो लोगों की मौत हो गयी। मृतक जितेंद्र गिरी गिरिडीह के एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करते थे।
झारखंड के सूत्रों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग बिहार के जमुई से पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रहे थे। स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।