National News - राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ की बहस को रोकने के लिए इस भारतीय पूर्व कप्तान ने दिया सुझाव

नयी दिल्ली: भारतीय महिला टीम (India Women’s Team) फ़िलहाल लॉर्ड्स में इंग्लैंड (India vs England) के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को रन आउट किया। दीप्ति द्वारा रन आउट करने के बाद अब ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ (Spirit of Cricket) पर चर्चा हो रही है। इंग्लैंड के कई दिग्गजों और खेल विशेषज्ञों ने दीप्ति शर्मा के इस कृत्य पर सवाल उठाए है। वहीं, इसे ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ के खिलाफ बताया है। इसी मामले में अब भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह वाकया इंग्लैंड की पारी के 44वें ओवर में हुआ। दीप्ति ने बॉलिंग करते समय इंग्लैंड की बल्लेबाज डीन को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बहुत दूर तक बैक अप करते हुए देखा था। इसके बाद दीप्ति ने क्रिकेट के नियमों के तहत उस डिसमिसल को किया। इस नियम को कुछ दिन पहले ही ‘अनफेयर प्ले सेक्शन’ से हटाकर नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर रन आउट से संबंधित कानून में जोड़ा था।

इतना ही नहीं मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी ने भी चार्ली डीन को आउट करार दिया। लेकिन इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे क्रिकेटरों ने इस ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ के खिलाफ बताया है।

इसी ममले में कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी राय दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इंस्टा स्टोरी में लिखा, “ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि हर बार तीखी बहस के बजाय एक सरल नियम होना चाहिए। बल्लेबाजों को उनके रन से वंचित करना। इसे शॉर्ट रन माना जाना चाहिए। यह मेरे दिमाग में एक बेहतर समाधान है।”

Related Articles

Back to top button