UP में 11 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण
लखनऊ : राज्य सरकार ने बुधवार देर रात को पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादले किए हैं। इस बार पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारियों को तैनाती दी गई है। शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से हटाकर उन्हें अलग-अलग विभागों में तैनाती दी है। इनमें शफीक अहमद को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण), प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात किया गया है। इसी तरह राजेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक (वीआईपी) पुलिस मुख्यालय में ही रखा गया है। दोनों अधिकारी काफी दिनों से प्रतीक्षारत सूची में थे।
अनीस अहमद अंसारी को मुख्यायल से सम्बद्ध किया गया है। राज कमल यादव को पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर में नवीन तैनाती दी है। सुभाष चन्द्र शाक्य को पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान भेजा गया है। इनके अलावा अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवायें, पूजा यादव को पुलिस अधीक्षक (रेलवे) शैलेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार), राधेश्याम को पुलिस मुख्यालय, सुरेन्द्र बहादुर को लोक शिकायत और मो0 नेजाम हसन को पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ उप्र लखनऊ बनाया गया है।