अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़बांदाब्रेकिंगराज्य

बांदा : पुलिस विभाग के कार्यरत सिपाही की पत्नी व मां समेत हत्या

बांदा : पुलिस विभाग के कार्यरत सिपाही की पत्नी व  मां समेत हत्या

बांदा: जनपद में शुक्रवार देर रात नगर के चमरौली चौराहे के पास पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही, पत्नी व मां की बेरहमी हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। मृतक सिपाही प्रयागराज में तैनात था।

एक ही परिवार व पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मी सहित तीन लोगों की मौत की घटना ने जिले के साथ बांदा मंडल के पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी है।

वारदात की सूचना मिलते ही आईजी के.सत्यानारायण और जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, एसपी एस.एस. मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ साक्ष्य जुटाते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण हुआ चार दिवसीय महापर्व छठ

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक वर्मा पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत तहस। इन दिनों सिपाही प्रयागराज में तैनात हैं। सिपाही का परिवार बांदा जिले के चमरौली चौराहे के पास अलीगंज जाने वाले रास्ते पर रहता है।

बांदा : पुलिस विभाग के कार्यरत सिपाही की पत्नी व  मां समेत हत्या

शुक्रवार को सिपाही अभिषेक घर आया था। यहां उसका अपने चचेरे भाईयों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि इसके बाद रात में अचानक उसके घर पर कुछ लोग घुस आए हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियारों व लाठी डंडों से मारपीट करते हुए सिपाही अभिषेक, उसकी पत्नी व वृद्ध मां की बेरहमी से हत्या कर दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही जिले की पुलिस के होश उड़ गए। मौके पर आईजी के.सत्यानारायण और जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, एसपी एस.एस. मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ साक्ष्य जुटाए।

देर रात बांदा पुलिस की ओर से ट्वीट करते हुए इस सनसनीखेज मामले में बताया कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी आनंद सिंह और फारेंसिक टीम भी छानबीन में जुटी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button