राज्यराष्ट्रीय

ओडिशा में सुरक्षा बालों के साथ हुए मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर, सर्च अभियान जारी

ओडिशा: ओडिशा (Odisha) कोरापुट में बैपारीगुड़ा पुलिस सीमा के तहत रामगिरि जंगल में SOG के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी (Maoists) मारे गए। DIG साउथ वेस्टर्न रेंज राजेश पंडित (Rajesh Pandit) ने कहा कि इनके पास से एक टिफिन बम, 3 राइफल, डेटोनेटर, सोलर मोबाइल चार्जर,10 सीलबंद गांजा बरामद की गई है। कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation) जारी है।

जानकारी के अनुसार ओडिशा के कोरापुट जिले में विद्रोहियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए। कोरापुट जिले के बैपरिगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर 10 और 11 नवंबर की रात को मुठभेड़ हुई। घटना के बाद से इलाके में सर्च अभियान जारी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश पंडित ने बताया कि हमें कुछ प्रतिबंधित सामग्री के साथ दो अज्ञात माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दो की मौत हुई है। मुठभेड़ में कईं अन्य माओवादी घायल हो सकते हैं। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब विशिष्ट विशेष अभियान समूह (SOG) और जिला पुलिस के कर्मियों वाले सुरक्षा बल मालीपदार, अटलगुडा और बादिलपहाड़ के वन क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चला रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 10 से 15 माओवादियों को मालीपाड़ा गांव के आसपास के क्षेत्र में डेरा डाले हुए पाया। सुरक्षाकर्मियों को देखते ही माओवादियों ने एसओजी टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बालों ने दो को मार गिराया वहीं कई अन्य घायल भी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button