Lucknow News लखनऊState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेश

यूपी पांचवें चरण की हो रही वोटिंग, 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान चल रहा है। इस दौरान लोग बड़े उत्साह के साथ अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने कहा कि अमेठी में 21.5 फीसदी, रायबरेली में 20.11, सुल्तानपुर में 22.44, चित्रकूट में 25.59, प्रतापगढ में 20.09़, कौशांबी में 25.03 , प्रयागराज में 18.78 , बाराबंकी में 18.67 , अयोध्या में 24.61 , बहराइच में 22.82 , श्रावस्ती में 23.18 और गोंडा में 22.29 फीसदी मतदान हुआ है।

अमेठी के जगदीशपुर के प्राथमिक विद्यालय बूबूपुर में मतदान केन्द्र संख्या 81, 82 पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मौजूद मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। इस पर मतदाताओं ने विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने डंडे फटकार कर सभी को वहां से भगाया। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम मुसाफिरखाना भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है, मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

सपा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा पट्टी-249 बूथ संख्या 275, 276, 277 पर चैलेंज वोटिंग से रोका जा रहा है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें बहराइच की कैसरगंज विधानसभा 288 के बूथ संख्या 34, 35, 36, 37 पर फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं, कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि प्रयागराज जिले की विधानसभा मेजा-259 के बूथ संख्या-182 पर बीजेपी कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की गई है।

पांचवें चरण में पांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन) के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान है। इन 61 सीटों में वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा 47, सपा पांच, बसपा तीन, अपना दल तीन, कांग्रेस एक व निर्दलीय दो सीटों पर जीते थे। 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजेनद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, नंदगोपाल गुप्ता व रमापति शास्त्री तथा राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button