उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

सपना झा की अगुवाई में यूपी सीनियर महिला फुटबाॅल टीम रवाना

टीम में शामिल लखनऊ की जायना शेख

लखनऊ। कानपुर की सपना झा को अरूणाचल प्रदेश में आगामी 10 से 24 सितम्बर तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबाॅल चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी की टीम का कप्तान बनाया गया हैं। आल इंडिया फुटबाॅल फेडरेशन के तत्वावधान में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए चयनित  यूपी टीम आगरा में चल रहे कोचिंग कैंप की समाप्ति के बाद आज अरूणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गयी। इस टीम में लखनऊ की जायना शेख का भी चयन किया गया है।
यूपी फुटबाॅल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मो.शाहिद के अनुसार यूपी टीम अपना पहला मैच 11 सितम्बर को गोवा के खिलाफ, 14 सितम्बर को तमिलनाडु के खिलाफ ओर 17 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगी। हर गु्रप की विजेता टीम फाइनल के लिए क्वलीपफाई करेगी।
चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
राज लक्ष्मी सोनकर, संध्या पटेल, खुशबू पटेल, काजल पटेल, शिवानी शर्मा, पूजा कुमारी, गुड़िया कुमारी, पिंकी कुमारी, गुजा प्रजापति  (सभी वाराणसी), अर्चना, उर्वशी, कुमारी सेबी, कोमल पटेल (चारो आगरा), सोनाक्षी सिंह, आयशा (गोरखपुर), जायना शेख (लखनऊ), अंशिका कैशवार(इलाहाबाद), विदुषी चौधरी (मुरादाबाद), सेजल शुक्ला, सपना झा (कानपुर)। चीफ मैनेजरः एमएस बेग, मैनेजरः ज्योति गुप्ता, मुख्य कोच इरफान जगन खां, कप्तान सपना झा, उपकप्तान पिंकी कुमारी।

Related Articles

Back to top button