उत्तर प्रदेशराज्य

UPP NRI ट्विटर हैंडल ने किसी का मकान कब्जा हटवाया तो किसी की साइकिल खोज निकाली

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रवासी भारतीयों के लिए अलग ट्विटर हैंडल शुरू किया था. जिसकी वजह से लखनऊ में रिकॉर्ड तौर पर काम करते हुए पुलिस ने 72 घंटों में एक एनआरआई की खोई हुई साइकिल वापस दिला दी तो दूसरी तरफ विदेश में रहने वाली एक एनआरआई के मकान से अवैध कब्जा भी हटवाया. अब वे एनआरआई उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद कह रहे हैं.

सिंगापुर के एनआरआई ने ट्विटर के माध्यम से शिकायत की थी कि किसी ने उसके मकान पर कब्जा कर रखा है. पुलिस मामले की जांच कर उस प्रवासी भारतीय के मकान को 24 घंटे में अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया. एनआरआई के लिए स्पेशल ट्विटर हैंडल सेवा का काम खुद डीजीपी ओपी सिंह देख रहे हैं.

लखनऊ में डीजीपी ओपी सिंह ने खुद ट्विटर हैंडल के बारे में जानकारी दी और बताया कि यूपी पुलिस ने प्रवासी भारतीयों के लिए एक ट्विटर हैंडल सेवा की शुरुआत की थी. पहली बार उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की सेवा की शुरुआत की गई. जिससे विदेशों में रह रहे इंडियन यूपी पुलिस से सीधे ट्विटर हैंडल के जरिए मदद मांग सकते है.

इस ट्विटर हैंडल के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम लगी हुई है जो एनआरआई के ट्वीट को गम्भीरता से लेकर संबंधित जिलों को ट्रान्सफ़र कर कार्यवाही कराती है.

इसी क्रम में कनाडा के एनआरआई उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में रहते थे कुछ समय पहले उनकी साइकिल चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की यूपी पुलिस ने ट्विटर को गंभीरता से लेते हुए मात्र 72 घंटों में SP जालौन ओर उरई की मदद से उनकी साइकिल बरामद कर दी.

एक छोटी सी बात पर इतना बड़ा रिस्पांस यूपी पुलिस से पाने के बाद कनाडा में रहने वाले एनआरआई ने यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की और ला एंड आर्डर की तारीफ की. यही नहीं सिंगापुर में रह रही है एनआरआई जो कि नोएडा में रहती थी, उसके मकान में रहने वाले किरायेदारों ने काफी समय से किराया नहीं दिया. मकान भी खाली नहीं कर रहे थे.

जिसकी शिकायत उन्होंने यूपी पुलिस के एनआरआई ट्विटर हैंडल पर की. इसके बाद यूपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उनका किराया दिलवाया बल्कि मकान से कब्जा भी हटवाया. इन दोनों एनआरआई की समस्याओं के निदान के बाद एनआरआई ने यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की.

DGP ने आज तक को बताया कि जो लोग ट्वीटर के जरिए पुलिस की मदद चाहते हैं तो हमने तुरंत मदद की. डीजीपी ने यूपी पुलिस के ट्विटर पर आने वाली शिकायतों को भी जल्द निपटाने के आश्वासन दिया. डीजीपी के मुताबिक जिस तरीके से हम एनआरआई ट्विटर सेवा को रिस्पॉन्स कर रहे हैं, उसी तरह से अब यूपी पुलिस के ट्विटर पर भी तुरंत एक्शन के प्रयास किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button