International News - अन्तर्राष्ट्रीयTOP NEWS

महंगाई पर पत्रकार के सवाल से भड़के अमेर‍िकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, चालू माइक में दे दी गाली

वॉशिंगटन: अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन सोमवार को व्हाइट हाउस में आर्थिक सलाहकारों के साथ एक बैठक में पत्रकार को गाली देते द‍िखे। एक पत्रकार ने जैसे ही उनसे महंगाई को लेकर सवाल पूछा तो बाइडेन भड़क गए और उसे गाली दी। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि महंगाई को लेकर अचानक पूछे गए सवाल से बाइडन थोड़ा असहज हो गए। इस बीच चालू माइक में उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार के लिए अभद्र बात कह दी। समाचार एजेंसी एएनआई ने सी-स्पान के सौजन्य से इसका वीडियो जारी किया है।

राष्ट्रपति के कथन पर अमेरिकी मीडिया में बवाल मच सकता है और उन्हें इसके लिए खेद भी जताना पड़ सकता है। हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। दरअसल पत्रकार ने राष्ट्रपति से अमेरिका में मुद्रास्फीति या महंगाई के बारे में सवाल पूछा था। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें कथित तौर पर ‘स्टुपिड सन आफ ए बिच’ कह दिया। शायद उन्हें पता नहीं था कि माइक चालू है और उनका यह जवाब सार्वजनिक हो गया। हालांकि सवाल के तत्काल बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोर मचने लगा था, जिसके कारण फॉक्स न्यूज के पत्रकार डूसी यह नहीं सुन सके कि राष्ट्रपति ने क्या कहा था।

पत्रकार डूसी ने बाइडन से पूछा था कि ‘क्या आपको लगता है कि महंगाई मध्यम अवधि में आपके एक राजनीतिक चुनौती बनेगी? इस पर बाइडन ने कहा, ‘नहीं, यह एक बड़ा मुद्दा है। इसके साथ ही बाइडन ने तंज करते हुए अभद्र बात कही। इसके बाद डूसी पत्रकारों के कमरे से बाहर निकलते हुए चिल्लाते हुए सुना गया। पत्रकार डूसी ने बाद में फॉक्स न्यूज के अन्य पत्रकार ब्रेट बेयर से कहा कि अन्य पत्रकारों को उन्हें बताना था कि राष्ट्रपति ने क्या कहा क्योंकि वह शोर के कारण कुछ भी नहीं सुन सके।

Related Articles

Back to top button