उत्तराखंडटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

उत्तराखंड: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, आपदा में मृतक परिजनों को देगी 4-4 लाख का मुआवजा, भवन क्षति, पशुधन क्षति आदि पर भी मानकों के अनुरूप मिलेगी सहायता राशि

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से आई तबाही में अभी तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। इस आपदा की वजह से कुमाऊं में हालात बेहद ही खराब है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देर शाम कुमाऊँ का जायजा लिया। उन्होंने आपदा में मरने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपए का मुआवजा और जिनका नुकसान हुआ है उन्हें 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि नैनीताल के मुक्तेश्वर के दोषापानी में अतिवृष्टि के कारण देर रात एक मकान धराशायी हो गया जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी। ये सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन बल और पुलिस की ओर से मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि मलबे में दबे सभी 5 शवों को निकाल लिया गया है। प्रशासन मृतकों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। मुक्तेश्वर के रामगढ़ क्षेत्र में ही एक अन्य घटना में 7 लोगों के भी मलबे में दबे होने की सूचना है।

Related Articles

Back to top button