अपराधउत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

Uttarakhand : पांच साल के बच्चे की मौत, घटना के बाद पिता घर से गायब

काशीपुर: यहां पांच वर्षीय मासूम की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मासूम का पोस्टमार्टम होगा। घटना के बाद बच्चे का पिता घर से गायब है।

नगर निगम परिसर में बने क्वार्टर में मो. सलीम अपने बेटे आदिल (05) के साथ रहता है। गुरुवार की देर रात आदिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब आसपास के लोगों को पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी।

मौके पर पहुंची टीम ने बच्चे का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, इसलिए सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर, एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि बच्चे का पिता मौके पर नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आसपास रहने वालों ने बताया कि रात लगभग साढ़े दस बजे नशे में धुत मो. सलीम ने उन लोगों को बताया कि उसका बेटा कुछ बोल नहीं रहा है। तब लोगों ने जाकर देखा तो बच्चा बिस्तर पर पड़ा था। बताया जाता है कि सलीम का दो वर्ष पूर्व अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है।

Related Articles

Back to top button