Video: होली पर क्रिकेट खेल रहे मुस्लिमों की लोगो ने जमकर पिटाई
गुरुग्राम में होली के मौके पर क्रिकेट खेल रहे मुस्लिम परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई और उन्हें पाकिस्तान जाने को कहा गया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, रॉड, हॉकी स्टिक और पाइप से मुस्लिमों को पीटा गया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित मुस्लिम परिवार ने कहा है कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया.
बताया जा रहा है कि सबसे पहले बाइक पर दो लोग आए जो शराब के नशे में थे. उन्होंने गाली दी और पाकिस्तान जाओ, बोला. जाते-जाते एक शख्स को थप्पड़ मारा. थोड़ी देर बाद एक भीड़ आई और सबके पास लाठी-डंडे वगैरह थे. इन लोगों ने मुस्लिमों की पिटाई शुरू कर दी.शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काफी लोग 3 से 4 मुस्लिम लोगों को पीट रहे हैं. घटना गुरुग्राम के भोंडसी क्षेत्र की है. पुलिस ने महेश नाम के एक आरोपी को पकड़ा है. पूछताछ की जा रही है.
घटना पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”ये विडीओ देखिए. हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं. इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है. इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है.”
https://twitter.com/ChoudhryAnish/status/1109057641391759360
केजरीवाल ने एक और ट्वीट में लिखा- “हिट्लर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिट्लर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका ख़ून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के ख़िलाफ़ केस करती थी. मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिट्लर के रास्ते चल रहे हैं. पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?” ट्विटर पर मौजूद वीडियो..