कर्मवीर योद्धाओं का ग्रामीणों ने फूल की बारिश कर किया सम्मान
असन्द्रा बाराबंकी: कोरोना महामारी से लड़ रहे जबाज़ों का क्षेत्र की जनता ने जोरदार स्वागत किया है । कोरोना जैसी महामारी आपदा से चौबीस घण्टे लड़ रहे पुलिस के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर क्षेत्र में अमन चैन बनाए हुए है। तो आज उन्ही जवान कर्मवीर योद्धाओं का ग्रामीणों ने अंग वस्त्र भेंट कर पुष्प वर्षा कर उनका ज़ोरदार स्वागत किया। असन्द्रा क्षेत्र के घटमापुर गाँव मे ग्रामीणों ने रविवार को थाना प्रभारी अमर सिंह तथा उनके सहयोगी पुलिसकर्मियो को पहले तो अंग वस्त्र भेंट की बाद में उन पर पुष्प वर्षा करते हुए कोरोना महामारी के लॉक डाउन में उनकी निभाई गई भूमिका की खूब सराहना की। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनता ने इन कर्मवीरो योद्धाओं को अंग वस्त्र भेंट की तथा पुष्प वर्षा कर मल्यापर्ण किया। इस दौरान थाना प्रभारी असन्द्रा अमर सिंह व सहयोगी पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से अपने अपने घरों में रहने तथा लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की।