स्पोर्ट्स

पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम

इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से होगा. इस साल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अभियान के शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगी. अब तक टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पांचों मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम किस प्लेयिंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है.

इस बड़े मुकाबले में भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पारी की शुरुआत करती हुई नज़र आएगी. इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है और इस मुकाबले में भी टीम को अपने सलामी बल्लेबाजों से विष्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली उतरेंगे. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी जा सकती है, तो वहीं ऋषभ पंत टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ खेलते हुए नज़र आएंगे.

टीम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए नज़र आएंगे. इन दोनों बल्लेबाजों से टीम निचले क्रम में आ कर कुछ बड़े बड़े शॉट्स की उम्मीद करेगी. साथ ही ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी अहम योगदान देने में पूरी तरह से सक्षम हैं.

भारतीय टीम के गेंदबाजों के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. खासतौर पर इस समय टीम में लंबे समय के बाद ऑफ स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है और उम्मीद है कि वो इस बड़े मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करेंगे. उनके अलावा टीम दूसरे स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर राहुल चाहर या वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है.

इसके अलावा अगर टीम की तेज़ गेंदबाजी की बात करें तो टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो विश्वस्तरीय तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं. ये दोनों ही तेज़ गेंदबाज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से हैं. जहां एक तरफ भुवी अपनी स्विंग गेंदों से बल्लेबाज़ को तंग करते हुए नज़र आ सकते हैं, वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह की सटीक योर्कर और स्लोवेर गेंदों का जवाब आज भी विश्व के बड़े से बड़े खिलाड़ी के पास नहीं है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर/वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

Related Articles

Back to top button