स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में ह्यूबर्ट हरकाज ने आठ बार के विजेता रोजर फेडरर को सीधे सेटों में मात देकर इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया, लेकिन विश्व के नंबर वन नोवाक जोकोविच आसानी से सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे.
अगले महीने 40 साल के होने वाले फेडरर को.पोलैंड के 14वीं वरीयता प्राप्त हरकाज ने 6-3, 7-6 (4), 6-0 से मात देकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफानइल में जगह बनायीं. जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में हंगरी के गैर वरीयमार्टन फुकसोविच को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी. ये 10वां अवसर है वही वो सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. उन्होंने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 41वीं बार अंतिम चार में जगह बना ली.
जोकोविच का सेमीफाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव से मैच होगा. कनाडा के इस प्लेयर ने साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में रूस के 25वें वरीय कारेन खाचनोव को 6-4, 3-6, 5-7, 6-1, 6-4 से हराया. शापोवालोव पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
जोकोविच अब 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर फेडरर और राफेल नडाल के रिकार्ड की बराबरी करने की कोशिश में हैं. सर्बिया के इस 34 साल के प्लेयर ने इस सत्र में ग्रैंडस्लैम में 19 मैच जीते हैं और वो कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की ओर भी बढ़ रहे हैं. रॉड लीवर (1969) के बाद कोई भी पुरुष प्लेयर ऐसा नहीं कर सका.
22 वर्षीय शापोवालोव ने 2016 में विम्बलडन में जूनियर खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने खाचनोव से दोगुना 59 विनर्स लगाए. रूसी प्लेयर 31 विनर ही लगा पाया. शापोवालोव ने 17 ऐसे भी जमाए, जिससे उनकी 10 डबल फाल्ट की भरपायी भी हुई. पांचवें और अंतिम सेट में दोनों प्लेयर 4-4 से बराबरी पर चल रहे थे. शापोवालोव ने इसके बाद दोनों गेम जीतकर मैच में जीत हासिल की