भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गोराचौकी गांव के निकट अमरपुर-भागलपुर मार्ग पर गुरुवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की उम्र करीब 20 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।