राज्यराष्ट्रीय

आभूषण नहीं लाना पड़ा मंहगा, दूल्हा व परिजन बंधक

marriage_coupleसकरा : लड़की के लिए आभूषण नहीं लाना दूल्हे व उसके परिजनों को इतना महंगा पड़ा कि चालीस घंटे बाद भी सभी वधू के घर गन्नीपुर बेझा गांव में बंधक बने हुए हैं। वहीं पैसा लाने गये दूल्हे के पिता के लौटने व राशि चुकता करने के बाद ही सबके मुक्त होने की उम्मीद है। बारात लेकर आयी दो गाड़ी को भी ग्रामीणों ने कब्जे में ले रखा है। शादी रुकने के बाद खर्च की भरपाई के लिए दूल्हे के पिता को वधू पक्ष को 22 हजार रुपये देना है। पैसे के जुगाड़ में गये दूल्हे के पिता दूसरे दिन शुक्रवार को भी गन्नीपुर बेझा नहीं पहुंच सके। दूल्हे व उसके परिजनों को कब तक बंधक बनाकर रखा जायेगा, इसपर लड़की पक्ष के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आभूषण के लिए शादी रुकने से गांव की बदनामी हो रही है। वैसे दूल्हा कमाऊ और अच्छा लग रहा है इसलिए लड़की पक्ष को उसी से शादी करा कर विदा करने का सुझाव दिया गया है। वैसे टोले में विकास मित्र की पुत्री की बारात आ रही है। शायद इस शादी के कार्यक्रम के दौरान बंधक बनाकर रखे गये दूल्हे की शादी करा दी जाये। इस मामले पर सकरा पुलिस ने भी चुप्पी साध रखी है।

Related Articles

Back to top button