दिल्लीव्यापार

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट से LPG सिलैंडर हुआ सस्ता

lpgनई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के कारण तेल विपणन कंपनियों ने पैट्रोल और डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलैंडर और विमान ईंधन भी सस्ता कर दिया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने आज बताया कि मंगलवार से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलैंडर 25.50 रुपए सस्ता हो गया है। पहले इसकी कीमत 585 रुपए थी जो अब 559.50 रुपए का मिलेगा। इस साल 01 जुलाई से लगातार तीसरी बार रसोई गैस की कीमतों में कटौती की गई है। 01 जुलाई को दिल्ली में बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलैंडर (14.2 किलोग्राम) 18 रुपए तथा 01 अगस्त को 23.50 रुपया सस्ता किया गया था। सोमवार और मंगलवार की आधी रात से तेल विपणन कंपनियों ने पैट्रोल की कीमतों में लगातार पांचवीं बार तथा डीजल में लगातार छठी बार कटौती की थी। दिल्ली में पैट्रोल के दाम आज से 2 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के 50 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं। इसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में पैट्रोल 61.20 रुपए और डीजल 44.45 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। विमान ईंधन के दाम भी तीसरी बार घटाते हुए हवाई यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। दिल्ली में विमान ईंधन आज से 5469.12 रुपए प्रति किलोलीटर सस्ता हो गया है। अब इसकी कीमत 46407.36 रुपए से घटकर 40938.24 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई है।

Related Articles

Back to top button