लखनऊ

अखिलेश सरकारअखलाक के परिवार को देगी 4 फ्लैट्स

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
2015_10image_11_54_5772517701-llलखनऊ: ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस की अफवाह पर अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार अब अखलाक की फैमिली को नोएडा में 4 फ्लैट देने वाली है। सूत्रों के अनुसार अब यह बात सामने आई है कि अखलाक का परिवार फिलहाल दिल्ली में है। आपको बता दें कि, लखनऊ में अखलाक की मां और भाई से मुलाकात के बाद सीएम अखिलेश ने पीड़ित परिवार को 45 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया था। सीएम ने उनकी हर तरह की मदद करने की बात भी कही थी। पीड़ित परिवार को नोएडा में फ्लैट देने के लिए यूपी सरकार को राहत और मुआवजा नीति (रिलीफ एंड कॉम्पेनसेशन पॉलिसी) में बदलाव करना पड़ सकता है। जानकारों के अनुसार, सीएम अपने डिस्क्रिशनरी पावर (अपने अंदर निहित अधिकार) का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित परिवार के लिए 45 लाख रुपए मुआवजे का एलान कर चुके हैं। अखलाक के परिजन यूपी सरकार को इस मामले में 4 पत्र भी लिख चुकी है। एक पत्र अखलाक की बीवी और बाकी 3 उसके भाइयों ने भेजे हैं। इसमें पीड़ित परिवार ने यूपी सरकार से रिलीफ के तौर पर घर देने की गुजारिश की है। ये भी बताया जा रहा है कि सीएम अखिलेश यादव ने पॉलिसी में बदलाव के ऑर्डर भी दे दिए हैं। इसकी फाइल चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन को भेज दी गई है।इस ममले में अखलाक के भाई अफजल ने बताया कि, लखनऊ में मुलाकात के दौरान सीएम ने हमें हर संभव मदद करने का वादा किया था। हमें मुआवजा तो मिल चुका है, लेकिन घर अभी तक नहीं मिला है। उम्मीद है सीएम अपना वादा पूरा करेंगे। आपको बता दें कि 28 सितंबर को दादरी में गौ मांस की अफवाह के फैलने से भीड़ ने एक व्यक्ति व उसके परिवार की बुरी तरह से पिटाई की थी। भीड़ की इस पिटाई में अखलाक की मौके पर ही मौत हो गई व उसका बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे बाद में अस्पातल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button