जीवनशैली

अपनी पलकों को सुन्दर और घना बनाने के लिए करे कॉस्टर आयल का प्रयोग

अगर आप अपनी खूबसूरत आँखों को और भी खूबसूरत बनाना चाहती है तो आज से ही अपनी पलकों पर कॉस्टर आयल लगाना शुरू कर दे. कॉस्टर आयल आपकी पलकों घना बनाकर आपकी आँखों को और ज़्यादा सुन्दर दिखने में मदद करेगा. इस तेल को लगाने से पलकों की जड़ें मजबूत बनती है. जो उन्हें घना बनाने में मदद करती है. कॉस्टर आयल में विटामिन्स और मिनरल्स की काफी सारी मात्रा मौजूद होती है जो पलकों को मॉइश्चराइज करने का काम करती है. पर अगर आप अपनी पलकों पर कॉस्टर आयल का इस्तेमाल कर रही है तो कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखे.

अपनी पलकों को सुन्दर और घना बनाने के लिए करे कॉस्टर आयल का प्रयोग

आइये जानते है क्या कॉस्टर आयल को प्रयोग करते समय धयान रखने योग्य बाते-

1-अपनी पलकों पर कॉस्टर आयल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले ही करें, पलकों पर कॉस्टर आयल लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लें. फिर जिस ब्रश से आप आईलाइनर लगाती है उस ब्रश की सहायता से पलकों पर कैस्टर ऑयल को सहलाते हुए लगाएं.

ये भी पढ़े: जानिए क्या है आपकी सांवली त्वचा के फायदे

2-अधिक मात्रा में में कॉस्टर आयल का प्रयोग ना करे.

3-हमेशा इस बात का ध्यान रखे की पलकों पर कॉस्टर आयल लगाते वक़्त यह तेल आँखों में ना जाने पाए.

4-सुबह सोकर उठने के बाद सबसे पहले इसे अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें. अगर यह आंखों पर ही रह गया तो आई मेकअप जल्दी खराब हो जाएगा.

5-आप चाहे तो कैस्टर ऑयल के अलावा वैसलीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Related Articles

Back to top button