राज्यराष्ट्रीय

आईआईएम लखनऊ : चार दिन में हुआ 100 फीसदी प्लेसमेंट

IIM lkoलखनऊ: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ में छात्रों का 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है। ऐसे में एक बार फिर संस्‍था ने मार्केटिंग और सेल्‍स के क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित किया है। चार दिनों तक चले प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत 453 छात्रों के बैच को नौकरी मिली है। खास बात यह थी कि यहां पहली बार 43 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची। वहीं, नौकरी पाते ही सभी छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। देश के प्रतिष्‍ठित मैनेजमेंट संस्‍थानों में से एक आईआईएम लखनऊ ने एक बार फिर सौ फीसदी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाया है। यहां 453 छात्रों ने मार्केटिंग, सेल्‍स, फाइनेंस, कंसल्‍टेंसी और ई-कॉमर्स सहित कई क्षेत्रों में नौकरियां हासिल की। इस बार के आंकड़े संस्‍थान के लिए कई खुशियां लाएं है, क्‍योंकि 2014 में भी संस्‍थान ने 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाया था। इसमें 93 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (पीपीओ), हायर एंट्री प्लेसमेंट प्रोसेस (एचईपीपी) से 163 लैटरल ऑफर और फाइनल प्लेसमेंट से 207 ऑफर शामिल हैं। वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस बार प्लेसमेंट में 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। खास बात यह है कि कुल 144 कंपनियों ने जॉब के लिए छात्रों को 563 ऑफर दिए गए थे।

Related Articles

Back to top button