National News - राष्ट्रीयअद्धयात्म

आज बन रहा है शुभ संयोग, भोजन करने से पहले अवश्य करें यह काम

shubh sanyogशास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की आराधना प्रदोष काल में करना शुभ माना गया है। प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष के तेरहवें दिन या त्रयोदशी तिथि में व्रत रखने का विधान है। वार के अनुसार प्रदोष व्रत रखने से विभिन्न इच्छाओं की पूर्ति होती है।
वार के अनुसार प्रदोष व्रत
रवि प्रदोष व्रत- लंबी आयु और स्वस्थ शरीर के लिए
सोम प्रदोष व्रत- जीवन में किसी भी तरह के अभाव को पूरा करने के लिए
मंगल प्रदोष व्रत- बीमारी व कर्ज से मुक्ति के लिए
बुध प्रदोष व्रत- किसी भी तरह की मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए
गुरु प्रदोष व्रत- शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए
शुक्र प्रदोष व्रत- वैभव, सौभाग्य और जीवनसाथी की संपन्नता के लिए
शनि प्रदोष व्रत- पुत्र रत्न प्राप्त करने के लिए
शनिवार और मंगलवार के प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है।
कल 8 दिसम्बर मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत का शुभ संयोग बन रहा है। इस काल में भगवान शिव की पूजा करने से वह शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। मान्यता है कि त्रयोदशी तिथि को जब प्रदोष काल आता है तो भगवान शिव प्रसन्नचित मुद्रा में नृत्य करते हैं। इस दौरान इनका पूजा अवश्य करना चाहिए।
भौम प्रदोष व्रत को शिव पूजन करने से मंगल दोषों का निवारण होता है। मंगलवार की शाम हनुमान चालीसा का श्रद्धापूर्वक पाठ करने से अक्षय गुणा फल मिलता है। मसूर की दाल, लाल वस्त्र, गुड़ और तांबे का दान करना चाहिए।
सूरज ढलने के बाद भगवान शिव और उनके अवतार हनुमान जी की उपासना करें। हनुमान जी को बूंदी के लड्डू अथवा बूंदी का प्रसाद चढ़ाकर बांटें। फिर स्वयं प्रसाद ग्रहण करके भोजन करें।

Related Articles

Back to top button